सरायकेला (संवाददाता ):- यास चकवात झारखंड में प्रवेश कर चुका है. वैसे मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात झारखंड में कोल्हान के रास्ते प्रवेश करेगा जिसका केंद्र सरायकेला जिले के राजनगर में बन रहा है. इधर कोल्हान के तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले में सुबह से ही रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. उधर तीनों जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एनडीआरएफ की टीम लगातार कैंप कर रही है. तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित जगह पहुँचाने का काम भी किया जा रहा है।इस दौरान उनके द्वारा अंचल कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही राजनगर-ओडिशा सीमा पर बने आश्रय गृह जा कर वहां रह रहे लोगों में सूखे राशन का भी वितरण किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि कल भी पुलिस अधीक्षक द्वारा आदित्यपुर के निचले क्षेत्र का भ्रमण कर वहां भी खाद्य सामग्री बांटी गयी थी।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)