पीएम मोदी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की टिप्पणी निंदनीय: राकेश सिंह

Spread the love

जमशेदपुर:- पीएम मोदी पर टीआरपी बढ़ाने वाले बयान को लेकर भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री से बात कर खुद की टीआरपी बढ़ाने का आरोप लगाया है। भाजपा जिला महामंत्री ने सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की की चिंता कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फ़ोन करते हैं, तो वे खुद को पीएम से भी ऊपर का मानकर अनर्गल बयानबाजी करते हैं। ये दर्शाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वैसे दल के हाथ की कठपुतली बने है जो पुर्व से ही मोदीफोबिया से ग्रसित हैं। देश हित,जन हित के अच्छे कार्य में उन्हें सिर्फ राजनीति ही करनी है। महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह ज्ञात होना चाहिए कि मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा वर्ष है। जिन पर टीआरपी बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं उनकी टीआरपी पिछले 20 वर्षों में देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है। संवैधानिक संस्थाओं पर अनर्गल आरोप लगा कर उन्हें कमज़ोर करना हो या फिर संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों पर आरोप लगाना हो, कांग्रेस संस्कृति के पोषक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हर बार इसी संस्कृति को दोहराया है। जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि बार-बार पीएम मोदी पर हमला करना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपरिपक्वता को दर्शाता है। झारखंड के लिए यास चक्रवात पर केन्द्र की संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यास तूफ़ान पीड़ितों की मदद के लिए 500 करोड़ की मदद का स्वागत किया है। उन्होंने सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़ा दिल रखकर प्रदेश की चिंता करने और प्रदेश के राजनीतिक माहौल को विद्धेश पूर्ण कार्य कर दूषित नही करने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *