यास चक्रवात से प्रभावित इलाकों में सीआइएसफ ने बाँटा राशन सामग्री CISF distributes ration material in Yas cyclone affected areas

Spread the love

जमशेदपुर :- महामारी के दौरान सीआईएसएफ इकाई यूसीआईएल जादूगुड़ा ने पोटका प्रखंड के तेंटिया गांव के 14 परिवारों को सूखा राशन वितरित किया और सुंदरनगर के पास बागभेरा बस्ती के लगभग 450 लोगों को पका हुआ दोपहर का भोजन भी वितरित किया गया . ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले के कई इलाकों में तबाही मचाने वाले चक्रवात यास से गांव प्रभावित हुए थे। जिन्हे सूखे राशन के रूप में ग्रामीणों को चावल, आटा, दाल और सब्जियां उपलब्ध कराई गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *