कोचस /रोहतास (संवाददाता ):-कोचस प्रखंड क्षेत्र के कुछिला मे दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि पिछले महीने 2 मई को नैनाकोन के पूजा कुमारी का शादी कुछिला पंचायत के मुखराम गांव में नित्यानंद से शादी हुई थी उसके बाद जब लड़की अपने ससुराल पहुंची तो उसको ससुराल वाले की तरफ से दहेज के लिए लड़की पर दबाव बनाया जा रहा था और उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट भी करता था। दहेज ना पूरा होने पर लड़की को घर में रहने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने अपना जान बचाकर किसी तरह अपने मायके आई और इंसाफ के लिए इधर उधर भटकती रही। परिवार वालों ने इसकी जानकारी परसथुआ ओपी को दी। परसथुआ ओपी प्रभारी ने कहा कि पीड़ित महिला के तरफ से थाने में आवेदन दिया गया है जिसमें प्रशासन के तरफ से छानबीन कर ससुराल वाले को कहां की पीड़िता को अपने घर रखें नहीं तो आपके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही प्रभारी ने कहा कि प्रशासन तथा पंचायतों की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया और ससुराल वालों ने प्रशासन तथा पंचायतों के बात मानने को तैयार है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)