जमशेदपुर (संवाददाता ):-पीपुल प्रीमियर लीग के तहत शनिवार को दो मुकाबले खेले गये। सरप्राइज गेस्ट के रूप में झारखंड के रणजी खिलाड़ी और आईपीएल में पुणे टीम की ओर से खेल चुके जसकरण सिंह शामिल हुए। उन्होंने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और पीपीएल के आयोजन को सराहा। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में नम्या फाउंडेशन के संस्थापक व पीपीएल गवर्निंग काउंसिल के सभापति कुणाल षाड़ंगी भी मौजूद रहें। जमशेदपुर ब्लड बैंक में टेल्को रेड पैंथर्स और परसुडीह थ्री-एस की टीमों के मध्य मुकाबले में टीआरपी की टीम अपरिहार्य कारणों से शामिल नहीं हो सकी। हालांकि परसुडीह की टीम ने वॉक ओवर लेने की जगह खेल भावना का परिचय दिया और अपनी पारी का रक्तदान सुनिश्चित कराया। इसमें परसुडीह के कप्तान संदीप शर्मा बॉबी सहित टीम कोच संजय सिंह एवं ओनर सुदीप्तो डे के संयुक्त प्रयास से 166 रनों के स्कोर हुआ। टीम ने 40 यूनिट रक्त और 1 यूनिट प्लेटेट्स के सहारे कुल स्कोर को 166 पर पहुंचाया। दूसरी ओर घाटशिला में माँ रंकिनी कोविड केयर टीम के कप्तान हिमांशु मिश्रा एवं अन्य के प्रयास से 40 चौकों की मदद से 160 का स्कोर बन सका। रक्तदाताओं को पीपुल प्रीमियर लीग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। रविवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में इस सप्ताह के शेष बचे मुकाबले खेले जायेंगे। देर शाम तक इस सप्ताह की विजेता और उप-विजेता टीमों का निर्णय होगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)