गम्हरिया के बागान पाड़ा, गोराई पाड़ा और स्टेशन रोड ग्रामीण क्षेत्र में नेशनल सिक्योरिटी एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रीवेंटिव ब्रिगेड की तरफ से करोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज गम्हरिया के बागान पाड़ा, गोराई पाड़ा और स्टेशन रोड ग्रामीण क्षेत्र में नेशनल सिक्योरिटी एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रीवेंटिव ब्रिगेड की तरफ से करोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया । इस दौरान यह पाया गया की बहुत से लोगों में टीकाकरण को लेकर बहुत से भ्रम और अफवाह की स्थिति है लोगों में टीका को लेकर डर व्याप्त है उन्होंने बताया कि टीका लगाने के बाद भी लोग बीमार हो जाते है और मर रहे है । तब हमारी संगठन के सदस्यों द्वारा उनको समझाया गया की हमने भी यह टीका लगवाया है और उससे हमे कोई परेशानी नहीं है। करोना से बचने का यही एकमात्र विकल्प है । फिर कुछ लोग वैक्सीन के लिए तैयार भी हुए और उन्होंने वादा किया की वे लोग जरूर टीका लगवायेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा तिवारी,गम्हरिया थानाध्यक्ष(NSACB jharkhand) श्रीमती सुनीता मिश्रा,सक्रिय कार्यकर्ता दिनेश महतो, रेशमी प्रमाणिक,अनिल,पूजा करूवा,बबली, ए दास आदि लोगो का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *