विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर युवाओं ने रखे अपने विचार

Spread the love

जमशेदपुर: 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आरंभ युवा मंच, थिएटर साधना एवं सार्थक युवा क्लब द्वारा वेबीनार परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में गुटका, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू की लत में युवा किस तरीके से अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते चले जा रहे हैं इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। चर्चा की शुरुआत सुशांत ने अपनी कविता सच्चा ज्ञान की प्रस्तुति देकर किया। जिसकी सभी ने काफी सराहना की साथ ही साथ विनय आनंद ने लोगों को इससे बाहर निकलने का भी रास्ता बताया। प्रियंक प्रभात ने कहा कि सरकार किस तरह तंबाकू का व्यापार को बढावा भी देती है और मोटी रकम भी उसूल ती है, केवल तंबाकू पर निर्देशों को छाप अपना पल्ला झाड़ लेती है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण स्कूल, अस्पताल, के 200 मीटर के क्षेत्र में बिकता तमाकू कार्य धड़ल्ले से चल रहा है जिसे तत्काल बंद करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए। इस चर्चा के दौरान लॉकडाउन नामक एक लघु फिल्म दिखाया गया जिसमें लॉकडाउन के कारण लोग घर में बंद और तनाव के कारण नशे की लत में फंस जाते हैं, इसमें मुख्य केदार संजय दत्ता ने निभाया है. संजय दत्ता ने बताया की मुझे कभी इसकी आदत नहीं थी, हालांकि मै कभी-कभार ही इसका सेवन करता था. लेकिन मुझे लगा कि जीवन अनमोल और बेहतर है और मैं इसका सेवन नहीं करने का फैसला लिया. इन्होने कोरोना की वजह से अपने पिता को भी खो दिया.

चर्चा में आगे कोरोना काल के दौरान जिन परिवारों के सदस्यों ने अपनी जान गवाई उनके प्रति श्रद्धांजलि भी व्यक्त की गई इस परिचर्चा में  विक्रम, अविनाश शर्मा, दीपक, प्रेम, वैभव, सुमित आदि 20 से ज्यादा युवाओं ने अपने विचार को साझा किया। संचालन अंकुर सारस्वत ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *