

जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा यास तूफान में बेघर, असहाय लोगों के बीच ट्रस्ट की सभी महिला सदस्य लगातार तीन दिनों से विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भोजन वितरण कर रही है, इस सेवा को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील सहाय जी,ममता सिंह, चन्दना रानी,गौरी कुमारी, मीना देवी,कमलेश सिंह,ऋषभ कुमार,तृप्ति मित्रा, स्नेहलता,महासचिव खुशबू कुमारी, नितेश सहाय, सोनम अन्य सदस्य उपस्थित रहे!

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)