

जमशेदपुर (संवाददाता ):- सीआईएसएफ इकाई यूसीआईएल जादुगोडा में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी दिवस मनाया गया। तीनों सेक्टरों में शपथ दिलाई गई, जिसमें अन्य यूसीआईएल के लोग भी शामिल थे। स्वस्थ जीवन जीने के लिए कर्मिकों को ऐसी आदतों से परहेज करने की सलाह दी गई। उन्हें तंबाकू और इसके उत्पादों से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ सीनियर कमांडेंट हरिओम गाँधी की मुख्य भूमिका रही। ज्ञात हो कि हरिओम गांधी हमेशा नशा विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रहते है। और लोगो को जागरूक भी करने की सलाह देते है।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)