भगवान बिरसा मुण्डा के बलिदान को शत शत नमन- काले

Spread the love

नौजवानों के हृदय में महापुरुषों के लिये विशेष स्थान होना ही चाहिये – बृज भूषण

जमशेदपुर :- भगवान बिरसा मुण्डा जी की पुण्यतिथि दिनांक 9 जून के शौर्यमय अवसर पर आज बुधवार को “नमन” द्वारा साकची कार्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कोरोना बंदिशों और गाइड लाइन के अनुसार सीमित ढंग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि आज भी भगवान बिरसा मुण्डा जी के सपनें अधूरे है , सत्ता में बैठे ज़्यादातर राजनेता हो या ज़िम्मेदार पदाधिकारी हों , या स्वयं जनता हो , हम सभी कहीं ना कहीं स्वयं स्वार्थी हो गये है , हमें ऐसे महान बलिदानियों के द्वारा की गयी कुर्बानियों से या उनके सपनों से शायद ही कोई लेना देना रहा हो, जनता भी अपने कर्त्तव्यों का शायद पालन नहीं कर पा रही, आज ज़रूरत है अपने जन प्रतिनिधियों का चयन करते वक्त हम जात- पात या अपने फ़ायदे के लिये नहीं बल्कि समाज के उत्थान के लिये जो उपयुक्त हो ऐसे व्यक्ति का चयन करें। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में भगवान बिरसा मुण्डा जी ने शहादत पा ली और एक आम इंसान से लोगों के दिलों में भगवान स्वरूप पूजे जाने लगे उस 25 वर्ष की आयु में आज का नौजवान अपने कर्त्तव्यों के प्रति शायद उतना सजग नहीं है। नौजवान ही हमारे देश की ताक़त है उनके मन एवं हृदय में ऐसे महापुरुषों के लिये अगर स्थान होगा तो समाज सदैव प्रगति करेगा और एक सशक्त एवं मज़बूत नींव के आधार पर टिका होगा । उन्होंने कहा कि अशिक्षा , बेरोज़गारी एवं स्वस्थ संसाधनों की कमी से राज्य आज़ादी से लेकर आज तक जूझ ही रहा है । उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार बृज भूषण सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा ने अपनी जमीं, संस्कृति और अपने सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि नौजवानों के हृदय में महापुरुषों के लिये विशेष स्थान होना ही चाहिये ताकि हम अपने इतिहास को कभी भूलें नहीं। धन्यवाद ज्ञापन जुगुन पाण्डेय ने किया और मंच संचालन संदीप सिंह पप्पू ने किया। इस अवसर पर उपस्थिति लोगों में राघवेन्द्र शर्मा, अखिलेश पांडे, रोमी सिंह, संदीप सिंह पप्पू, जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, संतोष यादव, गणेश दुबे, दीपक कुमार, रवि गिल, मनीष सिंह, सुमन कुमार, राजू कुमार, सरबजीत सिंह टोबी, धीरज चौधरी, शुभम लाल, विकास गुप्ता, संजय सिंह, प्रशनजीत ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *