

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-पुलिस ने करूप गांव के पास से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। उसके चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनों चालकों को जेल भेंज दिया गया। यह जानकारी थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने दी। उन्होंने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर का चालक कछवा थाना के कैथी गांव निवासी विकास पासवान व दरिहट गांव के मंतोष यादव है। इस मामले में सीओ सुरजेश्वर श्रीवास्तव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)