जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-सबूज बांग्ला सोसाइटी की ओर से हलुदबनी के अंतर्गत ग्रामीण छेत्रो में बच्चो में रोग प्रतिरोध क्षमता तथा किसी भी कार्य करने की क्षमता के लिए ऊर्जा (Energy) आवश्यक होती हें ..इसलिए ग्लूकोज डी दूध,हॉर्लिक्स ,बिस्कुट दिया गया.. कुपोषण के खिलाप जागरूकता अभियान चलाया गया ,जरूरतमंदों के बीच .जिसमें साबूज बांग्ला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास एवं उनके साथ भास्कर दास अनूप भट्टाचार्य शुक्ला बनर्जी ,शुक्ला मुखर्जी एवं मोंटू.उनकी पूरी टीम यह काम जरूरतमंदों के बीच किया यह प्रयास लगातार जारी है और हर संभव सबूज बांग्ला सोसाइटी की ओर से रहेगा कि यह कार्य करते रहें
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)