

करगहर/ रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़की खड़ारी बाजार के मनियारी रोड स्थित धनवर्ती मार्केट में मौजूद गुरू कृपा हॉस्पिटल का शुभारंभ करगहर विधानसभा बसपा पूर्व प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस गुरूकृपा हॉस्पिटल के शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा इस कोरोना महामारी में मरीजों को सरकार सुविधा उपलब्ध कराने में विफल रही है। जिसके कारण लोगों कि जानें चली जा रही है. इस विकट परिस्थिति में डॉ•एस•एस• शर्मा के द्वारा इस छोटे से बाजार में मरीजों कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब, मेडिकल स्टोर, आईसीयू व फैक्चर, बेड जैसी अत्याधुनिक इमरजेंसी सुविधा एक हीं छत के नीचे उपलब्ध कराकर इन्होंने बहुत बड़ा काम किया है । इससे हरेक प्रकार के मरीजों किसी दुसरे जगह ईलाज के जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके चलते मरीजों को काफी लाभ होगा। इस गुरू कृपा हास्पिटल के शुभारंभ करने के मौके पर डॉ एस एस शर्मा, अक्षयवर सिंह मुखिया, विनोद सिंह, महेन्द्र सिंह, हरि शंकर सिंह, अमरनाथ पटेल, ओपी सिंह, सोनु राय, दुर्गश कुमार, कलेन्द्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)