जल निकासी की नहीं है व्यवस्था, बीमारी फैलने की आशंका

Spread the love

करगहर /रोहतास (संवाददाता ):-सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या दूर करने के लिए गली नाली पक्कीकरण योजना चलाई गई योजना के क्रियान्वयन पर लाखों रुपये खर्च किए गये । इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रखंड क्षेत्र के बसडिहाँ पंचायत के वार्ड न० चार के अमवालिया गांव में प्रत्येक वर्ष बरसात के समय जल जमाव की समस्या से जूझता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बरसात के समय गली मुहल्ला नरक में तब्दील हो जाता है। जल जमाव के कारण मौसमी बीमारी के साथ-साथ डेंगू जैसी बीमारी का भी सामना करना पड़ता है। गरीबों के लिए बरसात का समय कष्टकारी ही नहीं जानलेवा साबित होता है। हमलोगों ने जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई जगह गुहार लगाई, लेकिन जल निकासी को लेकर अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को जलजमाव की समस्या से अवगत कराया। वहीं समस्या का समाधान नहीं किए जाने को लेकर अपनी चिंता भी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि चारों तरफ से पानी आ कर संगत में जमा हुआ है। पानी की निकासी बिल्कुल अवरुद्ध है। जिससे घरवाले का सड़क पर निकलना दुर्लभ हो गया है। जल जमाव के कारण अब महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारी स्वयं स्थल का निरीक्षण करें, तभी हमारे कष्ट का अंदाजा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *