

जमशेदपुर :- कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम क्षेत्र में नियमित फॉगिंग का कार्य जारी है। कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज जाकिर नगर रोड नंबर 16, आजाद बस्ती रोड नंबर 6, शिरोमण नगर, गुलाब बाग फेज 1 व फेज 2, न्यू सुभाष कॉलोनी, आदर्श नगर आदि क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने फॉगिंग कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को प्रतिदिन रूट वाइज फॉगिंग कराए जाने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर फॉगिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

