बिक्रमगंज / रोहतास (संवाददाता ):- शनिवार को काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय गोडारी के प्रखंड कार्यालय पर अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड काराकाट सह , सीपीआई(माले), माकपा ,भाकपा एवं राजद महागठबंधन समर्थित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । महागठबंधन समर्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल बिहार पटना के द्वारा काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार को स्मार पत्र सौंपा । धरना प्रदर्शन के दौरान सरकार से मांग करते हुए राजद के वरीय नेता मनोज तिवारी एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में काम कर रही केंद्र एवं राज्य सरकार किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस ले , उत्पादित वस्तुओं के लागत खर्च का डेढ़ा मूल्य निर्धारण करें , कृषि उत्पादों को कॉरपोरेट घरानों को सौपना बंद करें तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे , पेट्रोल , डीजल , रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाई जाय तथा मूल्य वृद्धि वापस लिया जाय , आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुएं जैसे खाद्य तेल , दवा वगैरह में मूल्य वृद्धि पर रोक लगाया जाय , कोविड-19 के तीसरा लहर पर नियंत्रण हेतु तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त एवं उचित मात्राओं में वैक्सीन , दवा एवं बेड की व्यवस्था की जाय , कोविड-19 में मृतकों की सही आंकड़ों को सार्वजनिक करते हुए सभी मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाय एवं सात निश्चय योजना व नल जल योजनाओं को धरातल पर लाया जाय । उसके उपरांत धरना प्रदर्शन के दौरान महागठबंधन समर्थित सभी वरीय नेताओं ने अपनी – अपनी बातें रखी । मौके पर बबन सिंह , विकास कुमार सिंह ,भैया राम पासवान , उपेंद्र प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता लोग मौजूद थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)