बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- शनिवार को जनता दरबार लगाकर अधिकारियों द्वारा फरियादियों की बातें को सुनी गई । काराकाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी रवि राज एवं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में भूमि से संबंधित कुल 7 मामले आए । जिसमें 5 मामले को अधिकारियों द्वारा पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुनते हुए ऑनस्पॉट निष्पादित कर दिया गया । बाकी शेष दो मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । इसकी जानकारी काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने दी । तो वहीं दूसरी ओर सूर्यपुरा थाना परिसर में अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में भूमि से संबंधित चार मामले आए जिसमें दो मामले को निष्पादित किया गया । साथ ही 2 मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)