आंगनबाड़ी कर्मी वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने जुटी 

Spread the love

संझौली/रोहतास (मनोज कुमार):- शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए , आंगनबाड़ी सेविका , सहायिका , आशा सहित स्वास्थ्य कर्मी लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। कुछ समय के लिए माने तो , आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका महिलाएं परचम लहराने के लिए प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक गांव में जाकर डोर टू डोर महिला , पुरुषों व 18 प्लस युवा यूतियों से मिलकर वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैं।आईसीडीएस कर्मी की मानो तो , शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान में प्रथम स्थान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सुबह से ही आशा दीदी गांव में निकलती है वहीं , दूसरी तरफ आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पर्यवेक्षिका वैक्सीनेशन केंद्रों पर गांव – गांव से महिला पुरुषों को जुटाकर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचा रही हैं। जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश का पालन करते हुए , तमाम कर्मी सफलता अभियान को पूरा करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 25 जून तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में 21761 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। लोगों को अगले 8 दिनों में टीकाकरण करने का अभियान में तेजी लाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के संबंध में सीडीपीओ सरोज हंसदा ने बताया कि मैं और आईसीडीएस के कर्मी पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी , आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका , दलित महादलित टोला में घर-घर जाकर वैसे दवे कुचले लोगों को हम लोग टीकाकरण दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आंगनबाड़ी सेविका घर -घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही है , आंगनबाड़ी सेविका , सहायिका की परिश्रम टीकाकरण में रंग भी ला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *