संझौली (रोहतास):- आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर देर शाम पखनहिया गांव के समीप खड़ी ट्रक में एक कैदी वाहन के टकरा जाने से वाहन पर सवार रोहतास के राजपुर निवासी राकेश कुमार नामक कैदी की मौत हो जाने की खबर है।जबकि तीन कैदी के गम्भीर रूप से घायल हो जाने की सूचना है।जिसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है।लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबित यह घटना उस वक्त घटित हुई जब सड़क किनारे पहले से खड़ी ट्रक में कैदी वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया।जिससे सवार एक कैदी की मौत हो गया तथा तीन लोगो के चोटिल हो जाने की खबर है।बताया जाता है कि घटना की सूचना पर वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर छानबीन में जुट गए है।