सरायकेला :– अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी के दिशा-निर्देश अनुसार आज कपाली मंडल अंतर्गत होटल मॉरीन शिव मंदिर के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।
साथ ही जिला अध्यक्ष संजीव रंजन उर्फ छोटु पासवान सभी जिला का पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता से निवेदन किया कि अपने-अपने निवास स्थान पर 5 पौधा लगाने का आग्रह किया।एवं अपने क्षेत्र की जनता से भी पौधा लगाने की कार्यकर्ताओं कहना का आग्रह किया।
इस क्रम में मुख्य रूप से-जिला उपाध्यक्ष श्याम बाबू दास,अजय पासवान,महामंत्री गणेश कालिन्दी, मोहन मुखी,जिला मंत्री बिमल मुखी,मीडिया प्रभारी प्रदीप कालिन्दी,बिजय दास,आनंद प्रसाद,एवं मोर्चा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।