जमशेदपुर:- जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन प्रशासन के नजर के सामने हो रहा हैं बता दें कि एक तरफ जहाँ शाम 4 बजे के बाद शहर में संपूर्ण लॉकडाउन चल रहा है। और लोग इसका सपोर्ट भी कर रहे है वही साकची के आम बगान स्थित सिल्वर स्पून होटल में प्रशासन के नाक के नीचे इसे खुलेआम चलाया जा रहा है। ये कोई एक दिन की बात नही है बल्कि रोजाना ये होटल खुलेआम तौर से देर रात तक खुला रहता है और लोग मेन रोड पर आराम से खड़े होकर खाते भी है। संलग्न फ़ोटो आज रात 7:30 बजे की है जिस दौरान होटल के बगल में ही प्रशासन की गाड़ी भी खड़ी थी जिस पर नंबर प्लेट तो नही था लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उसमें बैठ कर आराम फरमा रहे थे। और होटल का स्टाफ अधिकारी से बातचीत भी कर रहे थे। सवाल ये है कि आखिर आदेश का उल्लंघन आखिर किसके आदेश से हो रहा है क्या इसमे प्रशासन की मिलीभगत है या दुकानदार की मनमानी।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)