करगहर/रोहतास (संवाददाता ):- करगहर प्रखंड क्षेत्र के तेन्दुनी गाँव में दो माह पूर्व गेहूँ के डंठल से घर में आग लग गया था जिसके मुआवजे को लेकर तेन्दुनी गाँव के 71 वर्षीय विंदेश्वरी सिंह पिता स्व दीपा सिंह ने अगलगी में जलकर राख हुयें अपने आशियाने का मुआवज़े को लेकर सोमवार को अंचल कार्यालय में पहुँच कर अंचलाधिकारी को चुनौती पत्र दिया। पीड़ित ने बताया कि गेहूँ के डंठल से मेरा घर सहित सभी समान जलकर राख हो था जिससे हम बहुत मजबूर हो गयें है। पीड़ित ने यह भी कहा कि अगर मुआवज़े की राशि नहीं मिलती है तो हम अपनें परिवार एवं मवेशियों सहित अंचल कार्यालय करगहर में अपना जीवन यापन करेंगे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)