66 वां रेल सप्ताह समारोह आयोजित,रेलवे अधिकारियों को किया गया सम्मानित

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- अगर किसी भी इंसान का हौसला एवं जज्बा बुलंद हो तो सफलता सिर चूमेगी । इस उक्ति को बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर हरे कृष्ण ठाकुर ने अपनी कड़ी मेहनत, सच्ची लगन एवं ईमानदार कार्यशैली पर चरितार्थ कर सही साबित कर दिया है । आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर हरे कृष्ण ठाकुर को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने जीएम आवार्ड से सम्मानित किया है । उन्हें यह आवार्ड पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर डीडी मंडल गया में आयोजित 66 वां रेल सप्ताह कार्यक्रम के दौरान दिया गया । इस मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक व आरपीएफ के वरीय कमांडेड ने सब इंस्पेक्टर हरे कृष्ण ठाकुर के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ईमानदारी व सच्ची लगन से कार्य करना कठिन तो है ही , लेकिन इसका फल बहुत मीठा होता है । सब इंस्पेक्टर हरे कृष्ण ठाकुर ने इतनी कम उम्र में इस प्रकार के आवार्ड पाकर यह साबित कर दिया है कि आज भी भारतीय रेलवे ने ईमानदार व लगनशील पदाधिकारियों की कोई कमी नही है। इन्ही जैसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों के बल-बुते आज भारतीय रेल विश्व मे अपना परचम लहरा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *