चाईबासा :- आज जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में नोआमुंडी प्रखंड में सभी पीडीएस डीलर के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी नोआमुंडी,अंचलाधिकारी नोआमुंडी, सभी पीडीएस डीलर तथा प्रखंड स्तरीय अन्य कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी पीडीएस डीलर को निर्देश दिया गया कि मई और जून माह का वितरण में गति लाते हुए उसे शत प्रतिशत ऑनलाइन करेगे।
बैठक में उपस्थित सभी पीडीएस डीलर को कोविड-19 वैक्सीनेशन लेने हेतु अपील किया गया तथा उन्हें बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूर्ण रूप से सुरक्षित और कारगर है तथा वैक्सीनेशन के उपरांत कोरोना होने की संभावना नगण्य हो जाती हैं। तत्पश्चात जितने भी पीडीएस डीलर या उनके परिवार के सदस्य जिनकी उम्र 18 या उससे अधिक है, और उनके द्वारा वैक्सीन नहीं लिया गया है तो शीघ्र ले लेंगे साथ ही साथ वैक्सीनेशन हेतु अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को भी जागरूक करेंगे।