सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित टीकाकरण केंद्र का BDO, MOIC ने किया निरीक्षण

Spread the love

सरायकेला- आज दिनांक 4 जुलाई 2021 (रविवार) को सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आयोजित किए गए वैक्सीनेशन कैंप का प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार तथा MOIC डॉक्टर संगीता करकेट्टा ने निरीक्षण किया। उक्त वैक्सीनेशन कैंप में सरायकेला शहर के युवा साथियों का भरपूर योगदान रहा। कैंप में कुल 230 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप पर उपस्थित लाभार्थियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने आसपास एवं घर में टीका से वंचित सदस्यों को कोविड का टीका लगाने हेतु अपील किया। उन्होंने बताया आयोजित कैंप डॉक्टर रितेश कुमार के नेतृत्व में सीएचसी की टीम द्वारा किया गया। कैंप के प्रति लोगों का उत्साह देखकर तथा और अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन देने की मांग को देखते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि प्रखंड को वैक्सीन की अगली खेप से प्राप्त होते ही पुन: कैंप का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने लाभार्थियों को जानकारी देते हुए बताया प्रखंड क्षेत्र में सदर अस्पताल, पीएचसी सीनी और पीएचसी मांगूडीह में वैक्सीनेशन लगातार हो रही है। कोविड टीका से वंचित लाभार्थी वहां जाकर स्वयं और अपने प्रियजनों का वैक्सीनेशन करा सकते है । उक्त आयोजित कैंप में वैक्सीनेशन के साथ-साथ लोगों का COVID-19 RAT टेस्ट भी किया गया । प्रखंड कार्यालय की ओर से पुना सामल और रिपुन खड़ंगा ने तथा CHC से BPM रवि मिश्रा ने कैंप में अपना योगदान प्रस्तुत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *