

इंद्राथ /रोहतास (संवाददाता ):-आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 120 वां जन्मोत्सव भाजपा मंडल कार्यालय दिनारा में मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर बलराम मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी महान शिक्षाविद है देश के प्रथम उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के रूप में अहम योगदान दिया भारत की एकता एवं अखंडता के लिए संघर्ष करते रहे 1953 ईस्वी में 370 धारा के खिलाफ कश्मीर में जन आंदोलन के रूप में प्रवेश करते हुए 11 मई 1953 को गिरफ्तार कर नजर बंद कर दिए गए तथा 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थिति में उनकी मृत्यु हो गई। भाजपा उन्हें के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रही है। तत्पश्चात मंडल महामंत्री मुकेश गुप्ता जी के फार्म हाउस पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया इस अवसर पर दिनारा मंडल के अध्यक्ष परमहंस राय मदन पांडे जनार्दन सिंह गोपाल पांडे मुकेश गुप्ता सुनील सिंह प्रिंस पांडे मुन्ना पांडे एवं अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)