शराब बेचने एवं पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

बिक्रमगंज (रोहतास):-  नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों से रविवार को नासरीगंज प्रशासन के द्वारा बिहार मद्द निषेद एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत अवैध रूप से शराब बेचने एवं पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर धर-पकड़ की गई । जिसके तहत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि शराब बेचने वालों में मंगराव गांव के रामाकांत प्रजापति का पुत्र राहुल कुमार, अमियावर गांव के सुरेश राम का पुत्र पप्पू राम, अमियावर गांव के साहेब दयाल राम का पुत्र सुनील राम, अमियावर गांव के जोखन राम का पुत्र धनबाबू राम, लाला अतिमी गांव के सरयू मुसहर का पुत्र काली मुसहर, अमियावर गांव के मो०सईद का पुत्र असलम अंसारी व लाला अतिमी गांव के बासुदेव मुसहर का पुत्र बालकेश्वर मुसहर शामिल है । वहीं शराब पीने वालों में सुकहरा डिहरी के स्व०रामजग सिंह का पुत्र सुरेश सिंह व किशुन साह का पुत्र भगवान साह शामिल हैं । वहीं गिरफ्तार सभी शराब बेचने वालों के पास से कुल 32 लीटर महुआ देशी शराब बरामद किया गया है । सभी गिरफ्तार शराब बेचने व पीने वालों को पकड़कर जेल भेज दिया गया । उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब बेचना व पीना दोनों अपराध है । शराब बेचने व पीने वाले किसी भी हाल में बख्से नही जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *