झारखंड के 10वें राज्यपाल के रूप में रमेश बैस ने ली शपथ  

Spread the love

रांची: झारखंड के नए 10वें राज्यपाल के रूप में रमेश बैस ने बुधवार को शपथ ली. राजभवन के बिरसा मंडप में बुधवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रमेश बैस को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉक्टर रवि रंजन ने शपथ दिलाई. राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्मंत्री हेमंत सोरेन के अलावा विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, मिथिलेश कुमार ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्राकश, रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा समेत कई वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

त्रिपुरा के राज्यपाल रह चुके झारखंड के 10वें राज्यपाल रमेश बैस का जन्म 2 अगस्त 1947 को रायपुर में हुआ. रमेश बैस 1989 में पहली बार सांसद बने. तब से वे लगातार 2019 तक रायपुर का प्रतिनिधित्व करते रहे. अटल विहारी वाजपेयी की सरकार में राज्यमंत्री भी थे. वे लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक भी रहे. 70 वर्ष से अधिक उम्र हो जाने के आधार पर 2019 में भाजपा ने लोकसभा के लिए टिकट नहीं दिया था, लेकिन इनकी प्रतिबद्धता के मद्देनजर जुलाई 2019 में त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया और अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *