छात्रवृत्ति पोर्टल चालू करने की मांग पर सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ छात्रों का मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन

Spread the love

झारखंड (संवाददाता ):-छात्रवृत्ति अधिकार मंच , जो सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित रह गए छात्रों का मंच है । इस मंच के माध्यम से पिछले 4 महीने से विभिन्न माध्यमों से झारखंड के विभिन्न जिलों के छात्र सरकार के समक्ष अपनी मांग को रख रही हैं । प्रखंड स्तर से लेकर के राज्य स्तर के जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा गया , परंतु सरकार का इस विषय पर उदासीन रवैया है । सरकार की इसी उदासीन रवैया के खिलाफ छात्र आक्रोशित हैं।पोर्टल को दिसंबर माह में शुरू कर 10 फरवरी को महज 35 दिनों के अंदर ही बंद कर दिया गया।जबकि बीएड तथा अन्य प्रोफेशनल , वोकेशनल तथा अन्य पाठ्यक्रमो में नामांकन प्रकिया जारी ही थी।राज्य में केवल बीएड के 4000 व अन्य पाठ्यक्रमो के हजारो छात्र छात्रायें छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित रह गए है।साथ ही ऐसे भी हज़ारो छात्र है , जिनका आवेदन AA , DA से आगे बढ़ जाने के बावजूद उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है । राज्य के विभिन्न जिलों के छात्रों द्वारा पोर्टल को चालू करने , सभी योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति देने की गारंटी तथा कोविड महामारी में नार्मांकन शुल्क में रियायत देने की मांग पर छात्रवृत्ति अधिकार मंच का गठन किया गया।छात्रों द्वारा पिछले 4 माह से 2 बार ट्वीटर अभियान चलाया गया , जिला कल्याण अधिकारी , उपायुक्त , विधायक व झारखंड के विभिन्न मंत्रियों तथा समाज कल्याण मंत्री को भी 2 से अधिकः बार मांग पत्र सौपा गया।मुख्यमंत्री महोदय से मिलने का दर्जनों बार प्रयास किया गया लेकिन मिलकर वार्ता का अवसर नही दिया गया।अब जब कॉलेज द्वारा फीस भुगतान का दबाव छात्रों पर बनाया जा रहा है । तब अंततः छात्र अपने भविष्य को बचाने के लिए विवश होकर सड़क पर उतरने को बाध्य हो गए।यदि छात्रों को छात्रवृत्ति का अवसर नही मिलता है तो हम झारखंड के हजारो छात्र इस विषम परिस्थिति में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होंगे । इसके पूर्व कोविड -19 महामारी के कारण अधिकांश छात्रों के परिवार वालों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है।छात्रवृत्ति के भरोसे नामांकन लेने पर यदि सरकार छात्रवृत्ति छात्रों को भुगतान नहीं करती है तो छात्र पढ़ाई छोड़ देंगे । आज के प्रदर्शन में गिरिडीह , देवघर , गुमला , हजारीबाग , रांची , साहिबगंज , दुमका , पूर्वी सिंहभूम , पश्चिम सिंहभूम , सरायकेला खरसावां , धनबाद , बोकारो गोड्डा , कोडरमा , चतरा , रामगढ़ , लातेहार के छात्र – छात्राएं उपस्थित थे । प्रदर्शन मुख्यतः निम्न मांगों को लेकर किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *