पत्रकार पुत्र प्रियांशु राज एनटीएसई परीक्षा में चयनित

Spread the love

 बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- बिक्रमगंज के चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी पार्थ सारथी पाण्डेय के पुत्र प्रियांशु राज का चयन एनटीएसई में हो गया। शुक्रवार को देर शाम एनटीएसई का रिजल्ट एनसीइआरटी ने जारी किया। एनटीएसई का रिजल्ट आते ही प्रियांशु को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। घर में उत्सवी माहौल हो गया। गृहणी मां चिंता पाण्डेय, बड़ी बहन अमृता नंदनी और छोटी बहन स्नेहा नंदनी ने प्रियांशु को मिठाई खिलाकर खुशी जताई और शुभकामनाएं दिया। प्रियांशु 7 वीं कक्षा तक द डीपीएस बिक्रमगंज का छात्र था। वर्तमान में वह केंद्रीय विद्यालय पटना का छात्र है। उसके सफलता पर द डीपीएस के निदेशक अखिलेश कुमार ने उसे शुभकामनाएं दिया और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे की सभी चुनौतियों को पार कर बड़ी बड़ी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेगा। एसटी एस एन ग्लोबल स्कूल के निदेशक प्रकाश आनंद, प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिजीत आनंद, साईं बीएड कॉलेज के निदेशक धनन्जय सिंह ने भी बधाई और शुभकामनाएं दिया। स्थानीय पत्रकारों ने भी पत्रकार मित्र के पुत्र की सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं दिया है। बता दें कि 14 फरवरी 2021 को एनटीएसई स्टेज 2 की परीक्षा आयोजित हुई थी। एनटीएसई की परीक्षा दो चरणों में होता है। एनटीएसई स्टेज 1 की परीक्षा राज्य स्तरीय होती है जबकि स्टेज 2 परीक्षा एनसीईआरटी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करती है। एनटीएसई ( राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा) में चयनित बच्चों को 11वीं से लेकर पीएचडी तक प्रतिमाह छात्रवृति दी जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से पूरे देश से सिर्फ 2 हजार छात्र का चयन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *