जमशेदपुर (संवाददाता ):-शमशेर टावर ब ब्लॉक की सचिव कल्याणी सिंह के बेटे विनीत कुमार ने सी बी स ई की बोर्ड परीक्षा में 75% प्राप्त कर अपने ओर अपने परिवार का गौरव बढ़ाया। बिल्डिंग में पिछले कुछ दिनों से चल रही समस्याओं के बीच विनीत ने कड़ी मेहनत की ओर सफलता प्राप्त किया। पूरे परिवार वाले विनीत की सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे है। विनीत ने अपने माता कल्याणी सिंह और पिता सुजीत कुमार का नाम रौशन किया है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)