सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट आने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

सासाराम/रोहतास (संवाददाता ):- शहर के बौलिया रोड स्थित बुद्धा मिशन स्कूल में गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट आने पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों ने सासाराम विधानसभा के पूर्व विधायक उम्मीदवार सह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह की उपस्थिति में बुद्धा मिशन स्कूल के प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन ने मिलीभगत कर पढ़ने में कमजोर बच्चों एवं नजदीकी लोगों के बच्चों को स्कूल का टॉपर बना दिया है तथा विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों एवं बच्चों से मिलने से कतरा रहा है। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने मौके पर एनसीपी जिलाध्यक्ष को भी बुलाया जिसके बाद आशुतोष सिंह के काफी समझाने पर अभिभावक एवं छात्र शांत हुए। वहीं छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन एवं सीबीएसई बोर्ड के पदाधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा है कि जिन छात्रों को टॉपर बनाया गया है उन सभी छात्रों के साथ सभी बच्चों का पुनः टेस्ट लिया जाए। जिससे सच्ची प्रतिभा का आकलन सुनिश्चित हो सके। इस पर एनसीपी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने छात्रों की मांग को जायज ठहराते हुए विद्यालय प्रबंधन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों में विष्णु कुमार, मोहम्मद अशन अली, हेमंत कुमार, शिवम कुमार, नीलकमल कुमार सहित काफी संख्या में छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *