

आदित्यपुर:- आरआईटी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। बता दें कि आदित्यपुर -2 के रोड न० 32 स्थित रायडीह बस्ती के बाला जी हनुमान मंदिर में रखे दान पेटी को ही चोर ले कर बीती रात फरार हो गए। बताया जाता है कि दान पेटी में तकरीबन आठ-दस हजार रुपये भी थे।
हालांकि ये पहली घटना नही है इससे पहले भी भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर लगाये गए पीतल के नाग को भी चोर ले गए थे। दान पेटी की चोरी भी एक बार और पहले हो चुकी थी। मंदिर के समिति के लोग और पूरे इलाके के लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया है लेकिन चोरो के आतंक से लोग परेशान हो चुके है।

