देश के पुष्प ” शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस मर्यादा पूर्वक मनाई गई

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-  11 अगस्त ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन महानगर कमिटी द्वारा मानगो चौक पर स्थित शहीद खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। सर्वप्रथम सामाजिक कार्यकर्ता सुमित राय ने माल्यार्पण किया एवं अन्य साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात साकची में खुदीराम बोस के जीवन संघर्ष और वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा हुई, जिसमे खुदीराम बोस पर रचित कविता, गीत- संगीत, की प्रस्तुति छात्राओ द्वारा दी गयी। आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता AIDSO झारखंड प्रदेश सचिव समर महतो ने खुदीराम बोस के जीवन संघर्ष पर अपनी बातो को रखते हुए कहा कि मात्र 19 वर्ष की आयु में जिस प्रकार निस्वार्थ भाव से देश के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया, उससे हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम भी हमेशा जुल्म और अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे और एक शोषणमुक्त समाज की नींव रखने में अहम योगदान देंगे। आज जहां समाज मे कुसंस्कृति, नीति नैतिकता का पतन हो रहा है, वहां खुदीराम बोस के विचारों को लेकर आज सभी छात्र नौजवानों को चलने की जरूरत है। उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने कि ज़रूरत है। कार्यक्रम का संचालन AIDSO जमशेदपुर सचिव मंडली सदस्य सबिता सोरेन ने किया।कार्यक्रम में पूर्व AIDSO प्रदेश अध्यक्ष पतित पावन कुइला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन महतो, महानगर अध्यक्ष सोनी सेनगुप्ता,उपाध्यक्ष अमित साव, राजदेव सिंह, संजय, सुमन, अपूर्वा, प्रेम, सीता, साल्गे, जमुना, कुँवर आदि छात्र – छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *