संझौली(रोहतास):- प्रखंड अंतर्गत उदयपुर पैक्स चुनाव पिछले10 अगस्त को संपन्न हुआ था। चुनाव में कुल 1587 मतदाताओं में से केवल 852 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पैक्स अध्यक्ष के लिए कुल तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे थे , जिसमें रामरति देवी को 423 मत , सत्येंद्र कुमार सिंह को 337 मत व निर्मला देवी को 25 मत प्राप्त हुए हैं , जिसमें 67 मतपत्रों को रद्द कर दिया गया है। प्रत्याशियों को मिले मत के अनुसार रामरति देवी ने अपने प्रतिद्वंदी सत्येंद्र कुमार सिंह को 86 मतों से पराजित कर बिजयी दर्ज कर लिया है। वही , सदस्य पद के लिए सभी सदस्य उम्मीदवारों में सबसे अधिक मत प्राप्त कर , सामान्य वर्ग से सुनील कुमार सिंह , कृष्णा कुमार सिंह , प्रकाश कुमार , रंभा देवी , मुनिश्वरी देवी विजई हुई है। अनुसूचित जाति से वशिष्ठ राम , पिछड़ा वर्ग से अजय सिंह , अति पिछड़ा वर्ग से मुन्नीलाल साह ने 331 सर्वाधिक मत लाकर निर्वाचित होकर अपना नाम दर्ज कर लिया हैं।
Reporter @ News Bharat 20