बहरागोड़ा:- प्रखंड के एनएच-18 पर भाई-भाई होटल के सामने बुधवार को 10 चक्का ट्रक ट्रेलर से टकराई गई। इस दुर्घटना में धान लदे ट्रक के चालक व हेल्पर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी बहरागोड़ा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उनका इलाज किया। ट्रक चालक उपेंद्र पासवान (40) के हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है। चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया। हेल्पर प्रिंस कुमार को हल्की चोट आई है। प्रिंस कुमार ने बताया कि जैतगढ़ से धान लाद कर पश्चिम बंगाल स्थित खड़गपुर जा रहे थे। इस दौरान दुर्घटना हो गई। चालक उपेंद्र पासवान बिहार के नवादा जिले का निवासी है।
सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस सीएचसी पहुंची और घटना की जानकारी ली। 10 उपभोक्ताओं का कटा विद्युत कनेक्शन : बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सहायक अभियंता विजय कुमार घोष के नेतृत्व में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस क्रम में बहरागोड़ा प्रखंड स्थित मुतुरखाम व केशोरदा पंचायत के सियालबिधा, कंदर, जारापाल, बांसदा, गोबराबोनी, मोहुली आदि में कुल 10 उपभोक्ताओं बिजली कनेक्शन काटा गया। संबंधित उपभोक्ताओं पर लगभग चार लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है।
केशरदा गांव निवासी सुधामंग दीगार का 37362 रुपये बिजली का बिल बकाया है। 29 नवंबर 2019 को उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बाद वे बुधवार को एलटी लाइन से अवैध कनेक्शन कर बिजली का उपयोग करते पकड़े गए। इससे बिजली विभाग को लगभग 12592 रुपये के राजस्व की क्षति हुई है। उनके खिलाफ बहरागोड़ा थाना में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा-135/138 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। छापेमारी दल में अशोक कुमार गुप्ता, रमेश महाकुर, दुर्गापद महाकुर, लाइनमैन गणेश आदि शामिल थे।
Reporter @ News Bharat 20