जमकर हुआ टीकाकरण शहर से गांव तक।

Spread the love

चाकुलिया:- बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में जमकर टीकाकरण हुआ। शहर से लेकर सुदूर गांव तक अलग-अलग छह केंद्रों पर कुल 1103 लोगों को कोरोना रोधी टीका कोविशील्ड लगाया गया। इस दौरान चाकुलिया डायट केंद्र पर 182, केएनजे उच्च विद्यालय केंद्र पर 200, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बड्डीकानपुर केंद्र पर 120, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिदूरगौरी में 200, प्राथमिक विद्यालय सोनाहातू केंद्र पर 181 तथा प्राथमिक विद्यालय भातकुंडा केंद्र पर 200 लोगों को वैक्सीन दिया गया। इसके अलावा चाकुलिया सीएचसी परिसर में 20 लोगों का टीकाकरण किया गया। साथ ही चाकुलिया प्रखंड में अब तक कुल 21,549 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है।

टीकाकरण में चाकुलिया नगर पंचायत अव्वल : कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में चाकुलिया नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में चालुनिया पंचायत अव्वल है। सीएचसी से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक, नगर पंचायत क्षेत्र में 6315 लोगों को पहला तथा 1458 लोगों को दूसरा यानी कुल 7773 डोज लग चुका है। इसी तरह, चालुनिया पंचायत में 1504, सरडीहा में 1153, कुचियासोली में 1085, भातकुंडा में 1044, सिमदी में 1033, कालियाम में 1026, बड़ामारा में 585, बड्डीकानपुर में 409, बेंद में 938, बिरदोह में 986, चंदनपुर में 623, जमुआ में 907, जोगीतोपा में 741, कालापाथर में 839, लोधासोली में 444, मालकुंडी में 824, मटियाबांधी में 985, श्यामसुंदरपुर में 776 व सोनाहातू में 808 टीका अब तक लग चुका है। जल की बर्बादी करने वालों पर होगी कार्रवाई : नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल की बर्बादी करने वाले लोगों पर नगरपालिका अधिनियम की धारा 208 (एक) के तहत दंडात्मक कार्रवाई होगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर मोनिस सलाम ने बताया कि नगर पंचायत के सभी उपभोक्ता अपने नए पाइप लाइन में मीटर लगवाते हुए अनावश्यक जल की बर्बादी रोके। ऐसा नहीं करने पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि आगामी 13 अगस्त को जलापूर्ति पाइप लाइन का काम किया जाएगा, जिस वजह से उस दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। नक्शा पारित कराने के संबंध में उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अपना नक्शा पारित नहीं करवाया है वे जल्द से जल्द करवा लें। अथवा उनके खिलाफ भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *