बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे ):– स्थानीय शहर के आरा-सासाराम मुख्य पथ स्थित पटेल महाविद्यालय समीप सड़क पर एक पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया । बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर शहर के आरा-सासाराम मार्ग स्थित पटेल महाविद्यालय समीप मुख्य पथ पर एकाएक हवा भरी बारिश के कारण कमजोर होकर लिप्टस की एक पेड़ के गिरने से घंटों सड़क जाम हो गयी। जिस कारण मुख्य सड़क पर आने जाने वाली छोटी बड़ी वाहनों की घंटों तक लंबी कतार लगी रही। दूसरी तरफ सड़क जाम में फंसे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मो०डॉ खुर्शीद आलम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच सड़क जाम की जायजा लेते हुए इसकी सूचना वन विभाग अधिकारी को दी। जिसके उपरांत वन विभाग कर्मियों की टीम घटना स्थल पहुंच घंटों मसक्कत कर सड़क पर गिरे पेड़ को काट मुख्य पथ से अलग कर आरा-सासाराम मुख्य सड़क पर पुनः यातायात परिचालन को शुरू कराया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)