वीमेंस कॉलेज में प्रभारी प्राचार्या डॉ० सबीहा युनुस द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

Spread the love

जमशेदपुर:- भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीमेंस कॉलेज में प्रभारी प्राचार्या डॉ० सबीहा युनुस ने काॅलेज परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मियों और छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज 15 अगस्त 2021 को हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि जिस तरह आज़ादी के दीवानों ने देश की जनता के लिए अपने जान की बाजी लगाकर आज़ादी हासिल की, उसी तरह से आज कोविड महामारी से परेशान और बेहाल आम देशवासियों के लिए हम भी अपनी क्षमता के अनुसार आगे बढ़कर सहयोग करें। जरूरतमंद लोगों की खुले दिल से मदद करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रखें। सामाजिक दूरी तो हो, दिलों की दूरी न हो। चैन की नींद लेने से पहले एकबार उनके बारे में भी सोचें जिनका सबकुछ छिन गया और यथासंभव उनके लिए कुछ करें। उन्होंने काॅलेज परिवार के सभी सदस्यों और छात्राओं से राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता और निष्ठा के साथ-साथ जन-सेवा का संकल्प लेने की अपील की।

काॅलेज के साइंस डीन और शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० जावेद अहमद और प्रधान सहायक विश्वंभर यादव ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ० नूपुर अन्विता मिंज ने किया। राष्ट्रगान व वंदे मातरम् गीत की प्रस्तुति डाॅ. सनातन दीप ने दी। इस मौके पर काॅलेज की एनएसएस ईकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं के नाम भी घोषित किये गए। काॅलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मी इस अवसर पर कोविड के एहतियाती प्रोटोकॉल पालन करते हुए उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *