इस महामारी के समय, फिटनेस ही हमारे जीवन का एकमात्र मूलमंत्र है : डॉ. मोहम्मद रेयाज

Spread the love

जमशेदपुर : पूरे देश भर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के 75वें सालगिरह मनाया जा रहा है. इसके तहत फिट इण्डिया प्रोग्राम का आयोजन 16 अगस्त से शुरु हो कर 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.

इसी योजना के तहत करीम सिटी कॉलेज मे दिनांक 16 अक्टूबर  को  सुबह 11 बजे ‘ फिट इण्डिया प्रोग्राम ‘ का उद्घाटन  प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आलेय अली एवं सईद साजिद परवैज ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

डॉ. मोहम्मद रेयाज ने छात्रों को प्रोत्साहित किया साथ ही ‘ फिट इण्डिया प्रोग्राम ‘ के तहत उन्हें दिए गए कार्यों से परिचित कराया की कैसे कोविड के दौर में आज हम तकनीक के भरोसे जीने लगे हैं. फिटनेस हमारे जीवन के तौर-तरीकों रहन-सहन का अभिन्न अंग रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह भी सच है कि समय के साथ फिटनेस को लेकर हमारे समाज में एक उदासीनता आ गई है. फिटनेस को एक उत्सव के रूप में मानक के तौर पर स्थापित करना ज़रूरी है।’

इस समारोह में स्वयंसेवक  निखिल कमती, स्वीटी तन्तुबाई, गोपाल शाह, हर्षित अग्रवाल, जागृति बहल, शिवानी, प्रियंका, अत्रि, हर्ष, सलोनी, रीति, रुबीना, फरहान, साकेत, रिद्धि, मोनिका, सौरव, बिशाखा, ग़ज़ला, अभिषेक, हैप्पी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *