जमशेदपुर / पटना :- चिकित्सा के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के डॉ संजय गिरी को कल पटना के लेमन ट्री होटल में सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड चिकित्सा के साथ समाजसेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के वजह से दिया जाएगा। कार्यक्रम ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। यह सम्मान 21 मई को होने वाला था लेकिन कोविड के वजह से इस महीने आयोजित किया जा रहै है।ज्ञात हो कि डॉ संजय गिरी सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ सामाजिक संगठन के अध्यक्ष भी है और पिछले कई सालों से लगातार जनसेवा की भावना से कार्य कर रहे है । चीन के बॉर्डर पर शहीद हो चुके बहरागोड़ा निवासी गणेश हांसदा की मूर्ति भी डॉ संजय गिरी द्वारा बनवाई गई है जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाना है।
Reporter @ News Bharat 20