जमशेदपुर (संवाददाता ):- कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर की ओर से भालूबासा शीतला भवन के सभागार में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण अभियान की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान अभियान के जिला संयोजक सह जिला महामंत्री राकेश सिंह ने मंच संचालन किया। प्रशिक्षण अभियान के दौरान कार्यक्रम के जिला प्रभारी राकेश चौधरी, सांसद विद्युत वरण महतो एवं जिलाध्यक्ष गूँजन यादव ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए अपनी बातों को रखा। अभियान में एक डॉक्टर, एक महिला, एक आईटी सेल से जुड़े कार्यकर्ता और एक सामान्य कार्यकर्ता को जोड़ा गया है। प्रशिक्षण अभियान के दौरान सभी मंडल को एक हेल्थ किट भी प्रदान किया गया। जिसमें ऑक्सीमीटर, स्कैनर समेत अन्य इक्विपमेंट शामिल है। इसमें एक ऐसी किट भी दिया गया है जिससे घर बैठे ही कोरोना की जांच की जा सकती है। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।इस अवसर पर अभियान के जिला प्रभारी राकेश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता किसी भी कार्य को करने में पूरी तरह सक्षम है। पार्टी के माध्यम से वैसे स्वास्थ्य स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो इस कार्य में दक्ष एवं प्रवीण हो। साथ ही अपने कार्य के प्रति निष्ठावान और कार्य के प्रति समर्पित हो तथा सेवा भावना रखता हो। ऐसी प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवक को आमजन, चिकित्सक, हेल्थ वर्कर एवं अस्पतालों से संपर्क में रह कर अभियान को सफल बनाना है।
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर भाजपा ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक का निर्माण किया है। स्वास्थ्य स्वयंसेवक बूथ स्तर तक जाकर लोगों को कोरोना के प्रोटोकाल के बारे में समझाएंगे। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसका इलाज कैसे होना चाहिए और उसे कहां ले जाना चाहिए इसकी व्यवस्था भी इन स्वास्थ्य स्वयंसेवक के माध्यम से की जाएगी।प्रशिक्षण अभियान को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने कहा कि भाजपा ने वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान का उद्देश्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों में युवा तथा महिला कार्यकर्ता को चिन्हित कर स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में इस व्यापक अभियान से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य कोरोना महामारी की संभावित तीसरे लहर के दौरान समाज की सेवा करना तथा आम जन को जागरूक कर इस महामारी पर नियंत्रण पाना है।इस दौरान डॉक्टर संतोष गुप्ता, डॉक्टर उपेन्द्र सिंह, डॉक्टर उमेश चौबे, डॉक्टर मनोज सिंह ने संभावित कोरोना के तीसरी लहर में स्वास्थ्य स्वयंसेवको को आमजनों के मदद हेतु विभिन्न तरीकों एवं उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)