जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज रिफ्यूजी कालोनी में सिंधी समुदाय का भव्य तरीक़े से चालीस दिवसीय अखंड ज्योति महोत्सव (चालिया पर्व) सम्पन्न हुआ । आज समापन समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर पूजा-अर्चना की।इस अवसर पर सिंधी रेफ़्यूजी कॉलोनी के सैंकड़ों महिलायें , बच्चे एवं पुरूष शामिल हुए। कार्यक्रम काफ़ी गरिमामय तरीक़े से आयोजित हुआ ।इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की जमशेदपुर शहर एक अनूठा शहर है जहां सभी समुदाय के लोग काफ़ी मिल जूल कर रहते है तथा एक दूसरे के दुःख सुख के सहभागी रहते है उन्होंने कहा की हमारे जमशेदपुर जैसा कोई शहर नहीं । उन्होंने झूलेलाल जी से शहर पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखने के लिये प्राथना भी की ।महोत्सव के दौरान झूलेलाल मंदिर को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था, तथा मंदिर में कथा, आरती, भजन-कीर्तन आयोजित किया गया।सिंधी समुदाय का सबसे बडा़ धार्मिक आयोजन झूलेलाल महोत्सव ही माना जाता है
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)