गुड़ाबादां में फिर नक्सली धमका, वर्दी और स्टील ड्रम बरामद।

Spread the love

जमशेदपुर:- घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के गुड़ाबांदा थाना की पुलिस ने महेशपुर गांव के जिलिंगडूंगरी पहाड़ी के घने जंगल से केन बम, नक्सली साहित्य, वायरलेस सेट, इलेक्ट्रिक तार, नक्सली पर्चा, नक्सली वर्दी, आठ मीटर लाल रंग का कपड़ा, दो बेड स्वीच, फ्लैश लाइट लगा तार, साउथ इस्टन रेलवे का हाइटेक पावर सिस्टम का टार्च बैटरी बरामद किया है।पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना पर की।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी जिलिंग डूंगरी के जंगल में पत्थर के नीचे नक्सलियों द्वारा संदिग्ध स्टील का ड्रम जमीन में गड्ढा कर रखा गया है। सूचना सही मिली। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। वरीय अधिकारी के आदेश पर झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। इसके बाद पत्थर के नीचे जमीन में गाडे गए स्टील ड्रम को बाहर निकाला गया। आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल करते हुए उसमें लगा स्टील का ढक्कन को अलग किय गया जिसमें उपरोक्त सामान और उपकरण बरामद किए गए। टीम में मुसाबनी अंचल के इंस्पेक्टर, गुड़ाबांदा जैप और झारखंड जगुआर के सदस्य शामिल थे। गौरतलब है कि हाल के दिनों में नक्सलियों की गतिविधि इलाके में बढ़ गई है। कुछ दिन पहले दलमा पहाड़ी से केन बम समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे जो गड्ढा खोदकर छुपाकर रखे गए थे। गुड़ाबांदा इलाके में लंबे समय बाद उपहरण बरामद किए गए हैं। 2017 में नक्सली ने अपने पूरे दस्ते के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद माना जा रहा था कि इलाके में नक्सलियों का वजूद खत्म हो गया है। एकबार फिर सामान की बरामदगी नक्सलियों की मौजूदगी का अहसास करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *