झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला स्थित सुनसान जगह पर बुधवार को पुलिस ने टेंपो में लदा 20 पैकेट पीडीएस दुकान का चावल जब्त की। पुलिस को देखकर टेंपो चालक भागने में सफल रहा।पुलिस टेंपो व सरकारी चावल को लेकर थाना पहुंची। मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद जो भी दोषी होंगे। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि झरिया क्षेत्र में इन दिनों सरकारी चावल की कालाबाजारी जोरों पर है। दर्जनों लोग इस धंधे में शामिल हैं। हाल ही में घनुडीह और तिसरा में पुलिस ने पिकअप वैन के साथ सरकारी चावल जब्त की थी। दो लोगों को जेल भी भेजा था। इस संबंध में घनुडीह और तिसरा थाना में आरोपितों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। लेकिन आरोपित अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।
Reporter @ News Bharat 20