रांची:- रांची पुलिस ने देर रात हजारीबाग बॉर्डर के समीप से जमीन कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।वही अन्य अपराधी फरार हैं। बता दें कि कल अपहृत की पत्नी ने थाने में जमीन कारोबारी के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
गौरतलब है कि लालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर के पीस रोड इलाके के रहने वाले जमीन कारोबारी राजेश कुमार मुंडा का अपहरण कर लिया गया था।
इस घटना के बाद राजेश कुमार मुंडा की पत्नी कलावती ने मंगलवार को लालपुर थाने को इसकी सूचना दी। इसके बाद लालपुर पुलिस मामले में सक्रिय हो गई। साथ ही पीड़ित व्यक्ति को बरामद करने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे। कलावती ने पुलिस को बताया था कि उनके पति राजेश कुमार मुंडा सोमवार की दोपहर घर से खाना खाकर निकले थे। इसके बाद से काफी देर तक घर नहीं लौटने पर दोपहर 3 बजे उन्होंने अपने पति को फोन किया था। फोन पर पति ने ज्यादा बात नहीं की। सिर्फ इतना कहा कि वह लालपुर में ही हैं और कुछ लोगों के साथ हैं।
अभी थोड़ी देर बाद घर लौटते हैं। इतना कहने के बाद उन्होंने फोन काट दिया था। रात तकरीबन 8 बजे कलावती के फोन पर एक फोन आया और फोन करने वाले युवक ने कलावती को बताया कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है। युवक ने 2 दिन के अंदर एक करोड़ रुपये की मांग की थी।
Reporter @ News Bharat 20