जमशेदपुर/ पटना:- शहर के प्रसिद्ध सामाजिक संस्था सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष एवं एमजीएम में कार्यरत डॉ संजय गिरी को आज पटना के एक होटल में सुपर हीरो अवार्ड्स और राष्ट्रीय चिकित्सा भूषण सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्ठी ने उन्हें सम्मानित किया। ज्ञात हो कि चिकित्सा के साथ समाजसेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए यह सम्मान दिया गया है। इस दौरान पूरे देश के लगभग हर राज्य से अनेकों डॉक्टर को सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम की मेजबानी ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस की ओर से किया जा रहा था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्ठी और बिहार सरकार के श्रम एवं आईटी मंत्रालय के मंत्री भी मौजूद रहे।
Reporter @ News Bharat 20