झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के केंद्रीय महासचिव सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्याम बाबु दास ने झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के पूर्व केंद्रीय महासचिव सह जुगसलाई विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी स्व हराधन दास के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धासुमन अर्पित किया। रविदास समाज को संगठित करने में स्व हराधन दास ने महत्वपूर्ण योगदान दिए थे
उन्होंने समाज को शिक्षित और विकसित करने के लिए बहुत मेहनत किए थे झारखंड से लेकर बंगाल तथा उड़ीसा के सभी दलित और रविदास समाज को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण कार्य किए थे उन्होंने हमेशा समाज के अंदर कुरीतीयो को खत्म करके अपने हक के लिए लड़ने का प्रेरणा देते थे हराधन दास के निधन पर रविदास समाज के लोग अत्यंत दुखी है वे रविदास समाज के लिए हमेशा प्रेरणा बनकर रहेंगे तथा उनके कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति द्वारा जल्द ही उनके निवास स्थान बगुन्हातु पर स्व हराधन दास के याद में हराधन दास चौक का नाम रखा जाएगा।साथ ही उनके अधूरे काम झारखंड रविदास केंद्रीय समिति द्वारा किया जाएगा।
Reporter @ News Bharat 20