बस इस प्रोसेस को फॉलो कर,आधार कार्ड खोने पर ऐसे कर सकते हैं उसे लॉक 

Spread the love

दिल्ली :- लगभग हर जरूरी सरकारी सेवाओं, बैंकिंग या किसी और सरकारी स्कीम या सुविधा का फायदा उठाने के लिए हमें Aadhaar Card नंबर की जरूरत होती है। मौजूदा दौर में Aadhaar Card हर एक नागरिक के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। हालांकि, अगर किसी भी वजह से आधार कार्ड खो हो जाता है तो यह हमारे लिए चिंता की बात हो सकती है। इसका कारण यह है कि आपके आधार कार्ड में कई अहम जानकारियां दर्ज होती हैं। ऐसे में आधार कार्ड खोने पर किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए आप UIDAI द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली लॉक और अनलॉक सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

आधार कार्ड प्रयोग करने वाले धारकों की डेटा की सुरक्षा और उनकी प्राइवेसी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से UIDAI आधार नंबर को लॉक और ऑनलॉक करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो उसे लॉक कराने के बाद कोई भी व्यक्ति आपके कार्ड का किसी भी तरह से दुरुपयोग नहीं कर पाएगा। हालांकि आधार कार्ड को लॉक करने के बाद वर्चुअल ID के जरिए भी सत्यापन कराया जा सकता है। वर्चुअल ID केवल आधार कार्डधारक के पास ही होती है।

यहां पर यह जानना बेहद ही जरूरी है कि Aadhaar Card को लॉक करने से पहले वर्चुअल ID को जेनरेट करना पड़ता है। यदि आपके पास वर्चुअल ID नहीं है तो आप आधार के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर SMS करके भी अपनी वर्चुअल ID को जेनरेट भी कर सकते हैं। वर्चुअल ID 16 अंकों का एक नबर होता है।

मैसेज से इस तरह जनरेट कर सकते हैं वर्चुअल ID
आपको वर्चुअल ID को जनरेट करने के लिए अपने मोबाइल से एक मैसेज लिखकर 1947 पर SMS करना होगा- GVID XXXX (XXXX यह आपके आधार नंबर के आखिरी चार अंक है।

ऑनलाइन ऐसे लॉक करें आधार कार्ड को

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप के ब्राउजर में https://resident.uidai.gov.in/ को खोलना होगा। यहां पर आपको ‘My Aadhaar Section’ के अंतर्गत ‘Aadhaar Services’ टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ‘Aadhaar Lock and Unlock Service’ पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां पर आपको Lock UID के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद आपको Aadhaar नंबर डालना होगा। यहां पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है और उसके बाद अपना पिन कोड डालना होगा। इसके बाद आपको सिक्युरिटी कोड डालना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। ओटीपी को इंटर करने के बाद आप अपना आधार कार्ड लॉक कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *