25 गांव मिलाकर कुल 62 सौ टीका लगाए गए

Spread the love

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– मंगलवार के दिन प्रखंड के 25 गांव मे मेगा शिविर लगाकर कुल 62 सौ लोगो के बीच टीका लगाए गए। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि जिले से बनाई गई प्लान के तहत प्रखंड के कुल 25 गांव में मेगा शिविर लगाकर ग्रामीणों को टीका दिया गया। वही पीएचसी के साथ-साथ सामुदायिक भवन पर केवल सेकंड डोज भी लगाया गया। प्रभारी ने कहा टीका लेने के पहले ऑनलाइन कराना होगा जिसके लिए जन्मतिथि आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। वही बीएचएम रहमान ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के, सतसा ,बलथरी, डूइया, कंजर, रेणियां, मउडिहरा ,कथराई परसथुआ, डिघिटा, नवलिया ,खैरा, ओझवलिया ,खुदरा ,नरवर, नौवा ,हटना ,पटना, सोहवलिया, सारंगपुर, शिवपुर, चीताव, इंदौर, बीसोपुर ,लहेरी ,तेतरिया, गांव में शांतिपूर्वक वैक्सीनेशन किया। सभी ग्रामीणो शिष्टाचार पूर्वक टीका लगवा कर अपने घर को वापस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *